बीकानेर.बीकानेर के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में एंबुलेंस में शराब की पेटियां भरकर तस्करी करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक एंबुलेंस में देसी शराब की 15 पेटी जब्त की गई है. लूणकरणसर थाना क्षेत्र के शेरपुर पुल के पास आबकारी विभाग ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. देर रात सूचना पर आबकारी दस्ते ने इस एंबुलेंस को रोक कर तलाशी ली तो एंबुलेंस में देसी शराब मिली.
बताया जा रहा है जिस वक्त आबकारी विभाग ने कार्रवाई की उस वक्त एंबुलेंस सायरन बजाती हुई आ रही थी, जिसको रोककर तलाशी ली गई. जिसके बाद एंबुलेंस चालक सहित दो लोगों को पकड़ा है और एंबुलेंस को भी जब्त कर लिया गया है. वहीं गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है. उनसे यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह देसी अवैध शराब कहां से लाई थी और कहां लेकर जा रहे थे. आबकारी विभाग के अतिरिक्त उपायुक्त एएच गौरी ने बताया कि शराब तस्करी को रोकने के लिए विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. उन्होंने बताया कि अवैध शराब तस्करी को रोकने के लिए मुखबिर तंत्र को भी पूरी तरह से सक्रिय किया गया है.
पढ़ेंसिरोही पुलिस ने अवैध शराब से भरे दो ट्रकों को पकड़ा, दो गिरफ्तार