बीकानेर.17 अगस्त, 2009 की आम सभा में लिए गए निर्णय के अनुसार हर माह की 17 तारीख को 'प्रोटेस्ट डे' मनाया जाता है. इसी के तहत बुधवार को बीकानेर के वकीलों की ओर से न्यायालय में पैरवी नहीं की गई और जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम 126वां ज्ञापन सौंपा गया. वकीलों की मांग है कि बीकानेर संभाग मुख्यालय पर उच्च न्यायालय की बेंच स्थापित की जाए.
बार एसोसिएशन के भूतपूर्व अध्यक्ष मुमताज अली भाटी ने बताया कि बीकानेर में वर्ष 1922 से 1950 तक बीकानेर हाईकोर्ट अस्तित्व में थी. जिसे बाद में राजस्थान के एकीकरण के पश्चात हटा दिया गया. केंद्र सरकार की नीति के तहत न्याय सुलभ और सुगम होना चाहिए. इसी के तहत जिला न्यायालय को तहसील स्तर पर खोला जा रहा है.