राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्र की मोदी सरकार जुमलों की सरकार हैः बीडी कल्ला

प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने केंद्र सरकार पर जुमलेबाजी करने का आरोप लगाया है. बीकानेर दौरे पर आए कल्ला ने कहा कि मूल समस्याओं और आर्थिक मुद्दों से ध्यान भटका कर सरकार जनता को दूसरी ओर ले जाकर गुमराह कर रही है.

By

Published : Dec 13, 2019, 11:15 PM IST

bikarner latest news, bd kalla latest statement, minister bd kalla news, बीकानेर लेटेस्ट न्यूज, बीकानेर ताजा हिंदी न्यूज, ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला खबर, बीडी कल्ला का नया बयान
bikarner latest news, bd kalla latest statement, minister bd kalla news, बीकानेर लेटेस्ट न्यूज, बीकानेर ताजा हिंदी न्यूज, ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला खबर, बीडी कल्ला का नया बयान

बीकानेर.केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह से जुमलेबाजी कर रही है और जुमलेबाजी करते हुए लोगों को गुमराह कर रही है. भाजपा जुमलाबाजी करने वाली पार्टी बन गई है. बीकानेर के दौरे पर आए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ब्रिकलाने ईटीवी भारत से खास बातचीत में यह बात कही.

ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला की ईटीवी भारत से खास बातचीत

कांग्रेस की ओर से 'भारत बचाओ रैली' को लेकर कल्ला ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान पर पूरे देश के कांग्रेसी दिल्ली में जुटेंगे. उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक मोर्चे पर केंद्र सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, लेकिन केंद्र सरकार इन मुद्दों पर ध्यान देने की बजाय दूसरे मुद्दों पर जनता को बरगलाने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें- भारत बचाओ रैली नहीं, राजस्थान बचाओ पर मुख्यमंत्री गहलोत ध्यान देंः सुमन शर्मा

भाजपा के राष्ट्रवाद के नाम पर माहौल बनाने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन में किसी भी भाजपा नेता का कोई योगदान नहीं है. कांग्रेस से जुड़े नेताओं की पीढ़ियां जेल में आजादी के आंदोलन में रही और आजादी के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश के लिए अपना बलिदान दिया.

ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला की ईटीवी भारत से खास बातचीत

प्रदेश सरकार के एक साल के कार्यकाल पर बोलते हुए कल्ला ने कहा कि हर मोर्चे पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने काम करने की कोशिश की है, तो वहीं ऊर्जा विभाग में भी बेहतर काम हुए हैं. इसी का परिणाम है कि आने वाले समय में सौर ऊर्जा उत्पादन में भी राजस्थान अग्रणी होगा. इस दौरान कल्ला ने कहा कि जल्द ही प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियां होगी और कार्यकर्ताओं को सत्ता में भागीदारी मिलेगी. इससे पहले कल्ला ने वेटरनरी विश्वविद्यालय में मिल्क पार्लर का उदघाटन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details