बीकानेर.5वीं और 8वीं के बोर्ड के लिए फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाई गई है. पहले 16 जनवरी तक आवेदन की अंतिम तिथि थी. अंतिम तिथि तक आवेदन की संख्या कम होने पर पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि को बढ़ाया था (RBSE Exam 2023). दरअसल कक्षा 8वीं और 5वीं परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन में शत-प्रतिशत आवेदन नहीं होने के चलते तारीख को 4 दिन आगे बढ़ाया गया था. अब माना जा रहा है कि इस तिथि को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. हालांकि इसे लेकर आज शुक्रवार को ही फैसला लिया जाएगा.
5 और कक्षा 8 में अब आवेदन की संख्या बढ़ी है. 12 जनवरी को पंजीयक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को एक सख्त निर्देश जारी किया था. परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की तिथि के नजदीक आने के बावजूद भी आवेदन कम होने पर खत लिखा था. जिसके बाद सभी जिलों में जिला शिक्षा अधिकारी हरकत में आए और ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों के आवेदन को लेकर गंभीरता देखी गई.