बीकानेर. जिले के खाजूवाला से विधायक और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गोविंद मेघवाल की गाड़ी की शुक्रवार शाम को चूरू जिले के रतनगढ़ के पास दुर्घटना हो गई. घटना में विधायक के साथ चालक के अलावा और अन्य कार्यकर्ता भी सवार थे. हालांकि गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई है और सब सकुशल हैं.
विधायक गोविंद मेघवाल अपने कुछ समर्थकों के साथ जयपुर से बीकानेर आ रहे थे. इस दौरान रतनगढ़ के पास सालासर चौराहे के पास उनकी गाड़ी को दूध टैंकर ने टक्कर मार दी. विधायक गोविंद मेघवाल और गाड़ी में सवार सभी लोग सकुशल हैं. उन्होंने कहा कि घटना को लेकर टोल नाके से सीसीटीवी फुटेज भी लिए हैं और चालक संभवत शराब के नशे में था और गलत दिशा से आ रहा था.