राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Kalla in Bikaner शिक्षा मंत्री कल्ला बोले- विकास में करें विज्ञान का उपयोग - Bikaner Latest News

बीकानेर के देशनोक में आयोजित चार दिवसीय 55वीं राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी के समापन समारोह में पहुंचे शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला (Kalla in Bikaner) ने विकास में विज्ञान के उपयोग की महत्ता पर बल दिया.

Kalla in Bikaner
विकास में करें विज्ञान का उपयोग

By

Published : Nov 25, 2022, 12:53 PM IST

बीकानेर. देशनोक के करणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उदयपुर के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय 55वीं राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी के समापन समारोह शुक्रवार को हुआ. बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला (Kalla in Bikaner) ने कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है, जिसने पूरी दुनिया को ग्लोबल विलेज बना दिया है. उन्होंने विज्ञान का उपयोग विकास में करने का आह्वान (Use science in development says Education Minister) किया. साथ ही चिंता जताई कि इसके विनाशकारी उपयोग मानव सभ्यता के लिए अभिशाप हैं.

कल्ला ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी ने इक्कीसवीं सदी के तकनीकी क्षमता संपन्न भारत की कल्पना की. वह सपना आज साकार हुआ है. आज हमारे देश के वैज्ञानिक नित नए आविष्कार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विज्ञान मेला वर्षों बाद बीकानेर जिले में तथा पहली बार देशनोक में आयोजित हुआ है. प्रदेश भर के विद्यार्थियों ने इसका भरपूर लाभ उठाया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से देशभक्ति और महात्मा गांधी के प्रिय गीतों के गायन तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से कॉपी जांच के बाद, स्कूलों में शतरंज खेलने का कीर्तिमान स्थापित किया गया है. इसे भी शीघ्र ही वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामित किया जाएगा. उन्होंने बच्चों को संयमित भोजन करने, अच्छी संगत रखने और मोबाइल-टेलीविजन से दूर रहने का आह्वान किया.

पढ़ें- Exclusive: भाजपाई मुझसे ज्यादा हिंदुत्व नहीं जानते, कल्ला ने दी खुली चुनौती- करें मुझसे धर्म पर बहस

देशनोक में खुलेगा राजस्थानी संकाय -देशनोक के श्री करणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थानी भाषा का संकाय (Rajasthani faculty will open in Deshnok) खुलेगा. स्थानीय लोगों की मांग पर शिक्षा मंत्री ने शीघ्र ही यहां राजस्थानी संकाय प्रारंभ करने की घोषणा की. साथ ही राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कासठ को अंग्रेजी माध्यम स्कूल बनाने संबंधी घोषणा भी की. प्राचार्य शक्ति प्रसन्न बिठ्ठू ने बताया कि चार दिन चली इस प्रदर्शनी में 33 जिलों के 804 विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भागीदारी निभाई. इस दौरान 357 मॉडल प्रस्तुत किए गए. इस अवसर पर नगरपालिका देशनोक के अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. राजकुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) सुरेंद्र सिंह भाटी, करणी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बादल सिंह, भामाशाह सुंदरलाल दूगड़, मूलचंद राठी, श्रीचंद खासर, शांतिलाल सांड, गिरिराज सिंह बारहठ, डॉ विजय शंकर आचार्य तथा विक्की पुरोहित सहित अनेक लोग मौजूद रहे.

पढ़ें- विद्या संबल योजना : मंत्री कल्ला बोले, स्थानीय को प्राथमिकता और रिजर्वेशन को लेकर वित्त विभाग से मांगी गई राय

ABOUT THE AUTHOR

...view details