जीत को लेकर आश्वस्त अर्जुन मेघवाल...बोले जनता ने दे दिया आशीर्वाद
लोकसभा चुनाव को लेकर मतगणना शुरू हो गई है. राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा. बीजेपी हो या कांग्रेस या कोई पार्टी हर पार्टी के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
जीत को लेकर आश्वस्त अर्जुन मेघवाल
बीकानेर. भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से बात-चीत करते हुए कहा कि बीकानेर की जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया है. उन्हें भरोसा है कि जीत उनकी ही होगी.