बीकानेर. कांग्रेस देहात कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से गुरुवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील ने कांग्रेस प्रत्याशी मदन गोपाल मेघवाल को समर्थन देने की बात कही है. साथ ही यह भी कहा कि प्रदेश की सभी सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों को जाट महासभा का समर्थन मिलेगा.
बीकानेर : जाट महासभा ने दिया कांग्रेस को समर्थन - raajsthan
भाजपा केवल मुद्दों से भटकाने के लिए इस तरह की राजनीति करती है.
राजाराम ने कहा कि भाजपा की गलत रीति - नीति के चलते उन्होंने यह फैसला लिया है. कांग्रेस प्रदेश में अच्छा काम कर रही है. इसलिए कांग्रेस का साथ देना उचित समझा रहा हूं. इस दौरान ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा पर गलत आरोप लगाए गए हैं. जमीन बेचने वाले भाजपा के लोग थे.
जमीन को बाजार मूल्य से ऊंचे दामों में बेचा गया रॉबर्ट वाड्रा का इसमें कोई कसूर नहीं है. आज तक वाड्रा पर कोई आरोप सिद्ध नहीं हुआ है. भाजपा केवल मुद्दों से भटकाने के लिए इस तरह की राजनीति करती है.