बीकानेर. करीब 6 माह पहले बाइक खरीदने वाला शख्स अपनी बाइक की खराबी से इतना परेशान हो गया कि उसने बाइक को आग लगा दी. बाइक मालिक महावीर का दावा है कि उसने बाइक में खराबी को लेकर कई बार शोरूम संचालक को शिकायत की, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई. इसके चलते उसने शोरूम के सामने अपनी बाइक को आग के हवाले कर दिया.
इस मामले में शोरूम संचालक का कहना है कि उसने शिकायत की, तो उसे सोमवार को बाइक को शोरूम में लाने के लिए कहा गया था. लेकिन इससे पहले कभी कोई शिकायत उसकी ओर से नहीं की गई. बताया जा रहा है कि बाइक मालिक शोरूम पहुंचा और इस दौरान शोरूम के आगे ही उसने बाइक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. इस दौरान बाइक की पेट्रोल टंकी में भी फुल पेट्रोल था. जिसके चलते बाइक ने तुरंत आग पकड़ ली और देखते-देखते ही बाइक धूं-धूं कर जलकर खाक हो गई.