बीकानेर. भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी आईपीएस योगेश यादव ने बुधवार को बीकानेर के नए एसपी के रूप में कार्यभार संभाला. पिछले दिनों जारी हुई तबादले सूची में यादव को जयपुर एटीएस मुख्यालय से बीकानेर एसपी के पद पर स्थानांतरित किया गया था. जिसके बाद बुधवार को यादव ने कार्यभार संभाला. इससे पहले सर्किट हाउस में जिले के पुलिस अधिकारियों ने उनकी अगवानी की. इस दौरान यादव ने सभी अधिकारियों से परिचय लिया. सर्किट हाउस में यादव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
इसके बाद यादव एसपी ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने चार्ज लिया. कार्यभार संभालने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में यादव ने कहा कि राजस्थान पुलिस की जो प्राथमिकताएं हैं, वही मेरी प्राथमिकताएं हैं. जिले में क्राइम को कंट्रोल करना पुलिस का काम है. इस दौरान भारत-पाक सीमा से लगते बीकानेर में तस्करी को लेकर उन्होंने कहा कि एटीएस में रहते हुए उन्हें सीमा पार की अवांछित गतिविधियों को लेकर जानकारी है. साथ ही श्रीगंगानगर में एसपी रहने के दौरान भी उन्हें बॉर्डर थाना के कामकाज और पुलिसिंग का अनुभव है.
उन्होंने कहा कि बीकानेर में पिछले दिनों कई वारदातें (crime in Bikaner) देखने को मिली है. जिनमें बाहरी राज्यों की गैंग और संगठित अपराध से जुड़े लोग रहे हैं. ऐसे लोगों पर लगाम कसने के लिए भी काम किया जाएगा. जोधपुर में हिस्ट्रीशीटर के एनकाउंटर के मामले में पुलिस अधिकारी के निलंबन के सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस एक अनुशासित फोर्स है और पुलिस का इकबाल बुलंद है. किसी घटना से पुलिस के इकबाल में कोई कमी नहीं है आती है.