राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Interviews to fill vacant teachers posts: महात्मा गांधी स्कूलों में रिक्त शिक्षकों के पदों को भरने के लिए इंटरव्यू कल से, विद्या सम्बल योजना से भी लगेंगे शिक्षक - ETV bharat rajasthan news

प्रदेश सरकार की ओर से खोले जा रहे महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में रिक्त पदों पर लगाए जाने वाले शिक्षकों के लिए प्रक्रिया गुरुवार से शुरू (Interviews to fill vacant teachers posts held from May 26) होगी. शिक्षकों के 9757 पद रिक्त चल रहे हैं.

Interviews to fill vacant teachers posts
कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा

By

Published : May 25, 2022, 10:51 PM IST

बीकानेर. नए शिक्षा सत्र से पहले प्रदेश के नए महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग की कवायद गुरुवार से शुरू हो जाएगी. प्रदेश में पूर्व में खोले गए और नए खोले जा रहे महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षकों के करीब 9757 पद रिक्त चल रहे हैं. इन पदों को भरने के लिए 8 मई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. प्रदेशभर के करीब 11,000 शिक्षकों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है. इन शिक्षकों के चयन के लिए 26 मई से 3 जून तक ऑनलाइन इंटरव्यू लिए (Interviews to fill vacant teachers posts held from May 26) जाएंगे.

माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने बताया अंग्रेजी माध्यम के खुलने वाली स्कूलों को लेकर पूर्व में आ रही दिक्कत को दूर करते हुए पहले से ही संचालित हो रहे हिंदी माध्यम स्कूल के साथ दो पारी में संचालित किया जा सकेगा. पूर्व में ही संचालित हिंदी मध्यम स्कूल को अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कन्वर्ट करने के बाद वहां के विद्यार्थियों को अन्यत्र शिफ्ट होना पड़ता था. साथ ही वहां कार्यरत शिक्षकों को भी अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया जाता था.

गौरव अग्रवाल, शिक्षा निदेशक

अब सरकार ने अंग्रेजी माध्यम स्कूल को हिंदी माध्यमिक स्कूल के साथ दो पारी में संचालित करने के प्रस्ताव पर स्वीकृति दे दी है. इस निर्णय के बाद शिक्षक संगठनों ने भी इसका स्वागत किया है. शिक्षक संगठन भगत सिंह के प्रदेश पदाधिकारी किशोर पुरोहित ने कहा कि इससे शिक्षकों और विद्यार्थियों दोनों को राहत मिली है.

पढे़:जयपुर : महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल में 29 फरवरी से शुरू होगी एडमिशन प्रक्रिया

विद्या संबल योजना से भी लगाए जा सकेंगे शिक्षकःमहात्मा गांधी इग्लिश स्कूल में प्रिंसिपल से लेकर एक कर्मचारी तक 23 पद स्वीकृत हैं. शिक्षा विभाग में कार्यरत अंग्रेजी भाषा में दक्ष शिक्षक ही इन स्कूलों में लग सकेंगे. गौरव अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में संचालित होने वाले महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए आवेदन रिक्त पदों के मुकाबले ज्यादा आए हैं. लेकिन इनमें से योग्य का चयन करना है जो कि अंग्रेजी भाषा में दक्ष हों और यदि प्राप्त आवेदनों में से रिक्त पदों की भर्ती पूरी नहीं होती है तो विद्या संबल योजना के तहत सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी लिया जा सकेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इसी योजना के तहत नए बेरोजगार युवाओं को भी लेने के लिए विकल्प रखे गए हैं.

इंटरव्यू एक सप्ताह चलेगाः निदेशक गौरव अग्रवाल ने बताया कि साक्षात्कार के लिए पांच सदस्य का पैनल बनाया गया है, जिसमें निदेशक, संयुक्त निदेशक जिला शिक्षा अधिकारी का अलग अलग स्तर होगा. 26 मई से शुरू होने वाली साक्षात्कार की प्रक्रिया 3 जून तक होगी और उसके बाद मेरिट के आधार पर आगे की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा.

पढ़े:इग्लिश मीडियम महात्मा गांधी स्कूलों के लिए शिक्षकों के साक्षात्कार शुरू

शिक्षा सत्र में 1200 स्कूल खोलने की योजनाः गौरव अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में 500 से ज्यादा महात्मा गांधी स्कूलों को नए शिक्षा सत्र से खोलने के लिए कर साक्षात्कार की प्रक्रिया रिक्त पदों को भरने के लिए की जा रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के मुताबिक 5000 से ज्यादा की आबादी पर महात्मा गांधी स्कूल खोलने का निर्णय किया गया है. शिक्षा विभाग ने इसको लेकर कार्ययोजना बनाई है. उसके मुताबिक नई शिक्षा सत्र में 1200 महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले जाएंगे. हमारा प्रयास है कि नए शिक्षा सत्र में यह सभी स्कूल खोलें जाएं और आने वाले दिनों में इसको लेकर भी प्रक्रिया और तेज की जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details