बीकानेर.मरुस्थल राजस्थान के बीकानेर में हर साल अंतराष्ट्रीय ऊंट महोत्सव का आयोजन होता है. राजस्थानी लिबाज, रंग में लिपटे ऊंटों को देखने के लिए लोगों की खासी भीड़ यहां जमा होती है. इस उत्सव में देश-विदेश से लोग हिस्सा लेने पहुंचते हैं. इस उत्सव का आगाज 12 जनवरी को होने वाला है.
2 दिन तक चलने वाले 27वें ऊंट उत्सव के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की तैयारियां जोरों पर है. महाराजा करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रमों के साथ ही रायसर के रेतीले धोरे पर कैमल सफारी का आयोजन भी होगा.12 जनवरी को जूनागढ़ से मुख्य सवारी सजे धजे ऊंटों बैंड और रौबीलों की टोली के साथ के करणी सिंह स्टेडियम पहुंचेगी और इसी के साथ ऊंट उत्सव का आगाज होगा. पहले दिन ऊंट सजावट, ऊंट नृत्य, ऊंट की फर कटिंग, मिस मरवण, मिस्टर बीकाणा जैसे आयोजन होंगे और शाम को देश के अलग अलग कोने से आए कलाकारों की ओर दी जाने वाली प्रस्तुतियों के सांस्कृतिक संगीत कार्यक्रम आयोजित होंगे.
उत्सव की पीछे की ये है कहानी
मान्यता है कि बीकानेर शहर की खोज करने वाले राव बीका ने यहां पर सबसे पहले ऊंटों की प्रजाति का पालन पोषण शुरू किया था. ये वही जगह है जहां पर सेना के लिए ऊंटों को तैयार किया जाता है. सेना के लिए तैयार किए जाने वाले ऊंटों को आम भाषा में 'गंगा रिसला' कहकर पुकारा जाता है. यहीं से ऊंट उत्सव की शुरुआत हुई.