बीकानेर. राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि पूरे विश्व में टीबी के खात्मे को लेकर साल 2030 तक का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन मोदी की मंशा है कि भारत से टीबी पूरी तरह से साल 2025 तक खत्म हो जाए. इसको लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है.
इसके लिए टीबी के उन्मूलन और उपचार के लिए सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है और काम कर रही है. मेघवाल ने बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में आयोजित टीबी कार्यशाला के उद्घाटन पर यह बात कही. इस दौरान मेघवाल ने कहा कि मेडिकल प्रोफेशनल्स चिकित्सक टीवी के उन्मूलन को लेकर बेहद संजीदा तरीके से काम कर रहे हैं.