बीकानेर.गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक दंपति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है. जानकारी के मुताबिक दंपत्ति घर से जयपुर का कहकर निकले थे और ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी.
पति-पत्नी ने Train के आगे कूदकर दी जान घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर ने पुलिस को दी, जिसके बाद गंगाशहर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज मौके पर पहुंचे और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपा.
यह भी पढ़ेंःधौलपुर: तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत
भारद्वाज ने बताया कि गंगाशहर थाना क्षेत्र के ही चोपड़ा बाड़ी के पास रहने वाले राजूराम सोनी और उनकी पत्नी मुन्नी देवी घर से जयपुर जाने का कहकर निकले थे. बताया जा रहा है कि मुन्नी देवी कैंसर की बीमारी से पीड़ित थी और उसके इलाज के लिए ही दोनों जयपुर का कहकर घर से गए थे.
थानाधिकारी भारद्वाज ने बताया कि आत्महत्या करने का कारण प्रथम दृष्टया मामला पत्नी के कैंसर पीड़ित होने के चलते सामने आ रहा है. फिलहाल मर्ग दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.