राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Accident in Bikaner : भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, तीन गंभीर घायलों का PBM अस्पताल में इलाज जारी - Sridungargarh Fierce Accident

Sridungargarh Fierce Accident, बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में मंगलवार रात को कार और ट्रेलर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर है.

Accident in Bikaner
सड़क हादसे में दो की मौत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 25, 2023, 9:37 AM IST

बीकानेर. जिले के श्रीडूंगरगढ़ में मंगलवार देर रात नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां उनका गंभीर हालत में इलाज जारी है. श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी अशोक विश्नोई ने बताया कि नेशनल हाईवे पर 132 केवी जीएसएस के पास एक कार सामने आ रहे एक ट्रेलर से टकरा गई. भिड़ंत में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

दो ने मौके पर दम तोड़ा : घटना में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका इलाज पीबीएम अस्पताल में चल रहा है. हादसे की सूचना मिलने पर आसपास लोग मौके पर पहुंच गए, जिनकी मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला गया. वहीं, गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बीकानेर रेफर किया गया, जहां उनका ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में इलाज जारी है.

पढ़ें :Watch Fire In Bhiwandi : महाराष्ट्र के भिवंडी में डाइंग फैक्ट्री में भीषण आग लगी

एक की हुई शिनाख्त : थानाधिकारी अशोक बिश्नोई ने बताया कि घटना में एक मृतक की शिनाख्त हो गई है, जो सीकर के श्यामपुरा का रहने वाला है. वहीं, दूसरे मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है और घायलों के परिजन पीबीएम हॉस्पिटल पहुंच गए हैं. दोनों मृतकों के शव श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं.

पढ़ें :Baran Big News : रोडवेज की खस्ताहाल बस के फ्लोर में छेद से गिरी 4 वर्षीय बच्ची, अस्पताल में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details