बीकानेर.होलिका दहन 6 मार्च को होगा और इस बार होलिका दहन के समय एवं तिथि को लेकर भी दुविधा सामने आ रही है. देश में इस बार अलग-अलग राज्यों में होलिका दहन और धुलंडी का पर्व में एक दिन का अंतर देखने को मिल रहा है. राजस्थान सहित अन्य राज्यों में जहां 6 मार्च को प्रदोषकाल में होलिका दहन होगा, वहीं देश के पूर्वोत्तर राज्यों और अन्य राज्यों में एक दिन का अंतर देखने को मिल रहा है. राजस्थान सहित कई अन्य उत्तर भारत राज्यों में जहां होलिका दहन 6 मार्च को 7 मार्च को धूलंडी होगी, वहीं पूर्वोत्तर राज्यों में 7 मार्च को होलिका दहन और 8 मार्च को धुलंडी का पर्व मनाया जाएगा.
ये है तिथि भिन्नता का कारण- उत्तर भारत और पूर्वोत्तर राज्यों में सूर्यास्त और सूर्योदय में अंतर होता है और इसी अंतर के आधार पर दोनों क्षेत्रों में अलग-अलग दिन होलिका दहन होगा. फाल्गुन पूर्णिमा 6 मार्च को शाम 4:18 बजे प्रारंभ होगी, जो 7 मार्च को शाम 6:10 बजे तक रहेगी. जहां सूर्यास्त शाम 6:10 बजे बाद होगा, वहां 6 मार्च को होलिका दहन होगा. जहां सूर्यास्त शाम 6:10 बजे से पहले होगा, वहां होलिका दहन 7 मार्च को होगा. शाम 6:10 बजे के पहले होगा, वहां पूर्णिमा दो दिन प्रदोष व्यापिनी होने से 7 मार्च को प्रदोष काल में होलिका दहन होगा. प्रदेश सहित पश्चिमी भारत में प्रदोष व्यापिनी पूर्णिमा 6 मार्च को ही मिल रही है.