बीकानेर. होलाष्टक के दौरान सभी प्रकार के शुभ मांगलिक कार्य पूरी तरह से वर्जित बताए गए हैं लेकिन भगवान की भक्ति, पूजा-आराधना, मंत्र साधना करने की कोई मनाही नहीं है. होली के 8 दिन पहले पड़ने वाली समयावधि को ही होली अष्टक यानी होलिका दहन से 8 दिन पहले पड़ने वाला पर्व मनाया जाता है. होली के त्यौहार के साथ कई तरह की पौराणिक कथाएं भी जुड़ी हुई है. सनातन धर्म में होलाष्टक में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है.
क्या है होलाष्टक!
पौराणिक कथाओं के अनुसार राक्षस राज हिरणकश्यप ने अपने पुत्र प्रहलाद को सभी प्रकार की यातनाएं दे विष्णु भक्ति से दूर करने का प्रयास किया. लेकिन भगवान विष्णु के अनंत भक्त भक्त प्रहलाद ने अपने आराध्य की भक्ति नहीं छोड़ी. तब राक्षसराज ने अपनी बहन होलिका के सहारे प्रहलाद को यातना देने का प्रयास किया और इस दौरान अष्टमी तिथि के दिन उसे बंदी गृह में यात्राएं देना शुरू किया. अष्टमी से पूर्णिमा के दौरान बंदीगृह में प्रह्लाद को यातनाएं दी जाती रहीं.
शिव के क्रोध से जुड़ी कथा
एक ओर पौराणिक कथा है. ऐसा माना जाता है कि फाल्गुन मास की अष्टमी को ध्यान में लीन भगवान शिव की तपस्या को भंग करने का कामदेव ने प्रयास किया. इससे क्रोधित होकर भगवान शिव ने कामदेव को भस्म कर दिया. कहते हैं इसी कारण इस दौरान प्रकृति में शोक का माहौल बन जाता है और वातावरण सकारात्मक नहीं रह पाता है.