बीकानेर. जिले के कोटगेट थाना क्षेत्र में रविवार को बांद्रा बास रानी बाजार में गाड़ी की साइड देने को लेकर दो पक्षों में में जमकर मारपीट हो गई. इस विवाद के बीच एक पक्ष के लोगों द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों के घर हमला करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करने से आक्रोशित हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया.
भारत-पाक मैच के बाद हुई मारपीट का विरोध, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हिन्दू जागरण मंच ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन - mbkko
बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र में रविवार देर रात दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले ने तूल पकड़ लिया है. मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है.
हिंदू जागरण मंच के संयोजक जेठानंद व्यास की अगुवाई में आए युवकों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले में लीपापोती नहीं करने और निष्पक्ष जांच के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. हिंदूवादी नेता दुर्गा सिंह ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच हुए वर्ल्ड कप मैच के मुकाबले के बाद भारत की जीत में खुश होकर कुछ लोग पटाखे छोड़ रहे थे और इस दौरान वहां से गुजर रहे बाइक पर सवार कुछ लोगों को यह नागवार गुजरा. इसी दौरान गाड़ी की साइड देने के बाद हुए विवाद के चलते दूसरे पक्ष के लोगों ने देर रात एक पक्ष के घर मारपीट और तोड़फोड़ की और महिलाओं से भी अभद्रता की.
दुर्गा सिंह ने कहा कि हम इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो इसको लेकर पुलिस को प्रयास करना चाहिए और अगर हिन्दू समाज अपनी पर आ गया तो मामला बिगड़ सकता हैं. यदि मामले में लीपापोती की गई इसको लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा.