राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हिमांशु गुप्ता ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक का संभाला कार्यभार... - बीकानेर न्यूज

माध्यमिक शिक्षा निदेशक के रूप में आईएएस हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को अपना कार्यभार संभाल लिया. पदभार संभालने के साथ ही हिमांशु गुप्ता ने शिक्षा निदेशालय का दौरा किया और अधिकारियों से परिचय कर विभागीय कार्यप्रणाली की जानकारी भी ली.

Himanshu Gupta takes charge as Director of Secondary Education, हिमांशु गुप्ता ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक का संभाला कार्यभार
हिमांशु गुप्ता ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक का संभाला कार्यभार

By

Published : Dec 9, 2019, 1:59 PM IST

बीकानेर.आईएएस हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक के रूप में अपना कार्यभार संभाला. पदभार संभालने के साथ ही गुप्ता ने शिक्षा निदेशालय के मुख्य प्रशासनिक भवन का दौरा किया और विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों से बातचीत की. अधिकारियों से विभागीय कार्यप्रणाली को लेकर फीडबैक लिया.

हिमांशु गुप्ता ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक का संभाला कार्यभार

इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में आईएएस हिमांशु गुप्ता ने कहा कि वह नियमित बीकानेर में ही बैठेंगे और बीकानेर में शिक्षा मुख्यालय है. ऐसे में इसका स्तर बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी है. स्कूलों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा और शिक्षकों के खाली पदों की कमी के चलते प्रभावित हो रही शिक्षण व्यवस्था के सवाल तो उन्होंने कहा कि वह अब इसको लेकर फीडबैक लेंगे और शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर हो, इसको लेकर काम करना उनका प्रयास रहेगा.

शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर उन्होंने कहा कि राजस्थान आगे बढ़े. इसको लेकर सरकारी स्तर पर भी प्रयास हो रहे हैं और वह चाहेंगे कि विभागीय स्तर पर इसके बेहतर प्रयास हो. वहीं हिमांशु गुप्ता के निदेशालय पहुंचने पर विभागीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.

पढ़ेंः Reality Check: जयपुर की चांदपोल अनाज मंडी में दिल्ली जैसी घटना हुई तो मच जाएगी त्राहि-त्राहि, नहीं हैं पुख्ता इंतजाम

गौरतलब है कि पिछले दिनों राज्य सरकार ने 7 आईएएस का तबादला किया था, जिसमें एपीओ चल रहे हिमांशु गुप्ता को बीकानेर में माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद पर लगाया है. वहीं यहां माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद पर कार्यरत आईएएस नथमल डिडेल को भरतपुर कलेक्टर के पद पर लगाया था. साल 2012 बैच के आईएएस हिमांशु गुप्ता बाड़मेर में कलेक्टर सहित अन्य पदों पर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details