बीकानेर. शास्त्रों के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को ही मां गंगा का अवतरण हुआ था. जगतपिता ब्रह्मा के कमंडल से मां गंगा का अवतरण हुआ था और भगवान विष्णु के नख में मां गंगा का वास हुआ. मां गंगा से जुड़े दो पर्व साल में होते हैं जिनमें एक गंगा सप्तमी और एक गंगा दशहरा जो ज्येष्ठ शुक्ल दशमी को होता है. गंगा सप्तमी मां गंगा के उत्पति से जुड़ी हुई है तो वही गंगा दशहरा के दिन मां गंगा पृथ्वी पर अवतरित हुई थीं.
स्नान के वक्त करें ये काम :गंगा सप्तमी के दिन गंगा नदी में स्नान करना श्रेष्ठ माना जाता है, लेकिन संभव न हो तो घर में स्नान के वक्त गंगाजल मिलाकर स्नान करने पर पुण्य फल मिलता होता है. स्नान करते वक्त 'ॐ श्री गंगे नमः, हर हर गंगे' का उच्चारण करते हुए स्नान करना चाहिए. इस दिन गंगा नदी में स्नान के वक्त मां गंगा को अर्घ्य देना चाहिए और गंगा नदी में तिल का दान, गंगा घाट पर पर पूजन करना चाहिए.