बीकानेर.नागौर के सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल शनिवार को बीकानेर दौरे पर (Hanuman Beniwal Bikaner Visit) रहे. इस दौरान वे सर्किट हाउस से आमजन से मिले. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों का भी दौरा किया. इस दौरान बेनीवाल ने ओबीसी आरक्षण में विसंगतियों को लेकर पूर्व मंत्री हरीश चौधरी की ओर से आंदोलन को लेकर सवाल खड़े किए हैं.
हनुमान बेनीवाल ने हरीश चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों ने जाट आरक्षण का विरोध आज वो लोग ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को लेकर (Protest against OBC reservation discrepancies) बात कर रहे हैं. लेकिन ताज्जुब इस बात का है कि सत्ता पक्ष के पूर्व मंत्री और विधायक धरने पर बैठ कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय यह विसंगति हुई और वर्तमान सरकार ने इस पर मुहर लगाई. अब सरकार से जुड़े लोग इस बात को उठा रहे हैं. लेकिन वे केवल मीडिया में चर्चा में बने रहने के लिए ऐसा कर रहे हैं.
हनुमान बेनीवाल का हरीश चौधरी पर तंज. उन्होंने कहा कि सही मायनों में अगर इस मुद्दे को उनको उठाना है और इसका निस्तारण कराना है तो उन्हें विधानसभा में बोलना (Hanuman Beniwal Taunts Harish Chaudhary) चाहिए था. जबकि विधानसभा में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की विधायकों ने इस बात को उठाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी से मिलकर उन्होंने दो दिनों में इसके निस्तारण की बात कही थी. लेकिन आज 7 दिन हो गए हैं और ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है.
पढ़ें. ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने की सीएम से मिली सैद्धांतिक स्वीकृति- डोटासरा
दो जगह से लड़ेंगे चुनाव :राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के 2023 के विधानसभा चुनाव में मजबूती से लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछली बार उनकी पार्टी नहीं थी और विधानसभा के चुनाव नजदीक आ गए थे. हर जगह उनका जीतना संभव नहीं लग रहा था. ऐसे में उन्होंने कांग्रेस और भाजपा के कई नेताओं को चुनाव जितवाने में मदद की थी और कई नेता वर्तमान की कांग्रेस सरकार में मंत्री-विधायक भी रहे हैं. हरीश चौधरी और दिव्या मदेरणा का नाम लेकर उन्होंने कहा कि वे लोग भी उनसे मदद लिए हुए हैं. उन्होंने कहा कि अब वह किसी की मदद नहीं करेंगे और ज्यादा से ज्यादा संख्या में आरएलपी के विधायक चुनाव जीतेंगे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर रहेगी. बेनीवाल ने कहा कि 2023 की विधानसभा चुनाव में वे दो जगह से चुनाव लड़ेंगे. इनमें से एक उनकी परंपरागत खींवसर सीट है और दूसरी सीट की जल्द घोषणा करेंगे.
पढ़ें. Protest In Jaipur: ओबीसी आरक्षण में विसंगतियों को लेकर धरने पर युवा मोर्चा, कहा- ये ट्रेलर है, मांगे पूरी नहीं हुई तो फिल्म भी देखेगी सरकार
अग्निपथ के विरोध में जल्द ही चूरू में बड़ी रैली :अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि केवल (Hanuman Beniwal Rally against Agneepath in Churu) राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ही इसके विरोध में रही और लगातार सदन में इसका विरोध किया गया है. जबकि कांग्रेस केवल इसकी विरोध की बात करती रही है. सदन में और न सड़क पर इसका विरोध कर पाई. बेनीवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही चूरू में अग्नीपथ योजना के विरोध में बड़ी रैली की जाएगी और 5 लाख से ज्यादा लोग इस रैली में शामिल होंगे.
वसुंधरा पर तंज:पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के रविवार को 2 दिन के बीकानेर के दौरे को लेकर हनुमान बेनीवाल ने तंज कसते हुए (Hanuman Beniwal on Vasundhara Raje) कहा कि वसुंधरा राजे को कोई बुला नहीं रहा है. अब वे बीकानेर में कई लोगों के यहां शोक जताने के बहाने से आ रही हैं. जबकि हमारी संस्कृति में 12 दिन तक शोक रहता है और अधिकतम एक त्यौहार तक हम किसी के घर शोक व्यक्त करने जा सकते हैं. लेकिन जिन लोगों को दुनिया से गए दो साल हो गए हैं उन लोगों के घर में शोक व्यक्त करने जा रही हैं.