राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुप्त नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की होती है पूजा, निरोग रहने का मिलता है आशीर्वाद - मां चंद्रघटा की पूजा गुप्त नवरात्र के तीसरे दिन

गुप्त नवरात्र के तीसरे दिन भगवती देवी दुर्गा के मां चंद्रघंटा के स्वरूप की पूजा होती है. इनकी पूजा वाले जातक को मनोवांछित फल मिलता है और जीवन निरोग रहता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 21, 2023, 8:14 AM IST

बीकानेर. देवी की उपासना के पर्व नवरात्र में देवी के अलग-अलग नौ रूपों की पूजा होती है और हर दिन की पूजा का अपना एक खास महत्व है. अपने मनवांछित फल की प्राप्ति के लिए गुप्त नवरात्र के तीसरे दिन जातक मां चंद्रघंटा की स्वरूप की पूजा करते हैं. गुप्त नवरात्र में तंत्र विद्या सिद्धि के लिए महाविद्या पूजा की जाती है. पञ्चांगकर्ता पंडित राजेंद्र किराडू ने बताया कि साधक गृहस्थ लोग जो गुप्त नवरात्र करते हैं. वे तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा करते हैं.

मां का स्वरुप : मां चंद्रघंटा को भगवान शंकर ने अपना त्रिशूल, भगवान विष्णु ने अपना चक्र, इंद्र ने अपना घंटा, सूर्य ने तेज और तलवार और सिंह प्रदान किए. मां चंद्रघंटा के मस्तक पर घंटे के आकार का आधा चंद्रमा का दृश्य है. इसी वजह से मां के इस स्वरूप को चंद्रघंटा नाम मिला. पञ्चांगकर्ता पंडित राजेन्द्र किराडू ने बताया कि देवासुर संग्राम में देवता जीतने में विफल होते हैं. इस वक्त भगवती देवी दुर्गा के अलग अलग अवतारों में मां चंद्रघंटा का अवतार हुआ. नवरात्र के समय महिषासुर के साथ युद्ध के समय मां चंद्रघंटा के रूप में अवतरित हुई.

मालपुआ, खीर, शहद, सफेद मिठाई मंदार पुष्प प्रिय :पञ्चांगकर्ता पंडित राजेन्द्र किराडू कहते हैं कि मां चंद्रघंटा की पूजा में मालपुआ और खीर का भोग लगाना चाहिये. वे कहते हैं कि मां चंद्रघंटा की पूजा आराधना में देशी गाय का दूध और शहद के साथ ही सफेद मिठाई का भोग अर्पण करने से भी मां प्रसन्न होती है. इसके अलावा माता चंद्रघंटा की पूजा में मंदार के पुष्प अर्पित करना श्रेष्ठ बतलाया गया है.

पढृें दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, संयम और इन्द्रियों पर विजय की प्राप्ति

ABOUT THE AUTHOR

...view details