राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डोटासरा का बीजेपी पर निशाना, कहा- 'वसुंधरा राजे कहां हैं इसकी चिंता करे बीजेपी, विपक्षी पार्टी में सीएम पद की लड़ाई'

राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर निशाना साधा. साथ ही कहा कि बीजेपी में सीएम पद को लेकर लड़ाई चल रही है. वसुंधरा राजे कहां है ? बीजेपी को इसकी चिंता करनी चाहिए.

bikaner news
शिक्षा मंत्री डोटासरा का बीजेपी पर निशाना

By

Published : Oct 29, 2021, 3:42 PM IST

Updated : Oct 29, 2021, 5:17 PM IST

बीकानेर.राजस्थान सरकार का प्रशासन गांवों के संग अभियान जारी जारी है. इसी को लेकर सीएम अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा बीकानेर पहुंचे. जहां डोटासरा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. साथ ही कहा कि भाजपा में मुख्यमंत्री पद को लेकर लड़ाई चल रही है.

गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी में मुख्यमंत्री को लेकर नेताओं में जो लड़ाई चल रही है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे कहां है ?. भाजपा को उनकी चिंता करनी चाहिए. डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के लिए नारे लगवाए जा रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसका निर्णय जनता करती है. जनता जिसे चाहती है उसे मुख्यमंत्री बनाती है और उस पार्टी की सरकार बनाती है.

पढ़ें-प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर बीकानेर पहुंचे CM गहलोत, विपक्ष पर साधा निशाना

प्रशासन गांवों के संग और शहरों के संग अभियान के दौरान डोटासरा ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिया कि अधिकारी किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतें. आम जनता के काम होने चाहिए. इसमें किसी प्रकार की कोताही होगी तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी.

वहीं डोटासरा ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया साथ ही कहा कि पेट्रोल और डीजल के साथ ही दूसरी चीजों के दाम इतने बढ़ गए हैं और महंगाई पर नियंत्रण रखना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन केंद्र सरकार इसमें पूरी तरह से विफल साबित हुई. देश की आंतरिक व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि चीन आगे बढ़ रहा है और हमारी नीतियां किस ओर जा रही है.

Last Updated : Oct 29, 2021, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details