बीकानेर. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से बीकानेर में आयोजित 14वें राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में शनिवार को राज्यपाल कलराज मिश्र ने क्राफ्ट मेले का उद्घाटन किया. इस दौरान राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के प्रांगण में लोक वाद्यों की सुमधुर ध्वनियों के साथ ही गीतों की रास, रंग व रस की त्रिवेणी बहती नजर आई. डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में शनिवार से शुरू हुए 14वें राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के पहले दिन राज्यपाल ने ई-रिक्शा में बैठकर सातों केंद्रों के आंगन का उद्घाटन व अवलोकन किया.
इस दौरान केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद रहे. राज्यपाल ने जयपुर की ब्लू पोट्री, बगरू प्रिंट, उदयपुर के लकड़ी के खिलौने, मेटल वियर, बीकानेर की उस्ता कला और मथेरन कला से जुड़ी स्टॉल का अवलोकन किया. वहीं, इस दौरान राज्यपाल ने बीकानेर की सुनहरी कमल वाली उस्ता कला से बने चरखे की सराहना की.
इसे भी पढ़ें - Rashtriya Sanskriti Mahotsav 2023 की तैयारियां शुरू, 25 को राज्यपाल करेगें उद्घाटन, 27 को आएंगी राष्ट्रपति
इधर, राज्यपाल ने बीकानेर के मशहूर लोक कलाकार शिवजी सुथार के भजन, सुभाश्रीष सब्यसाची के बंबू से बने वाद्य यत्रों की संगीतमय प्रस्तुति के साथ ही प्रेरणा पंचारिया की देशभक्ति गीत और नोखा के अनिल नागौरी के गीतों का लुत्फ उठाया. इससे पहले शोभायात्रा के साथ महोत्सव की शुरुआत हुई. केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने जूनागढ़ से हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया.
यह शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए डॉ. करणी सिंह स्टेडियम पहुंची. शोभायात्रा में विभिन्न प्रदेशों के लोक कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. इस दौरान संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त सचिव अमिता प्रसाद सरभाई, बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, पश्चिमी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर की निदेशक किरण सोनी गुप्ता, उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के निदेशक फुरकान खान आदि मौजूद रहे.