बीकानेर. शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित है. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए विधि-विधान से पूजा की जाती है. सभी जानते हैं कि माता लक्ष्मी धन की देवी हैं और इनकी सुदृष्टि पड़ जाए तो व्यक्ति को जीवन में धन और वैभव की कभी कमी नहीं होती है. धर्म ग्रंथों के अनुसार आर्थिक तंगी से जूझ रहे मनुष्य शुक्रवार का व्रत रख, स्वच्छ तन और मन से मां लक्ष्मी का पूजन करना चाहिए.
मां लक्ष्मी को धन की देवी माना गया है. कहते हैं अगर वो अपने भक्त पर प्रसन्न होती हैं तो जीवन को धन-धान्य से परिपूर्ण कर देती हैं (Laxmi worshiped on Shukrawar). इस दिन “ॐ शुं शुक्राय नम:” या “ॐ हिमकुन्दमृणालाभं दैत्यानां परमं गुरुम् सर्वशास्त्रप्रवक्तारं भार्गवं प्रणमाम्यहं” मंत्र का जाप करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.
इन उपायों से मिलता लाभ-सुबह से समय स्नान करने के बाद तांबे के लोटे में जल भरकर थोड़ा सा सिंदूर, फूल डालकर उगते हुए सूर्य को अर्पित जरूर करें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, साथ ही आप हमेशा स्वस्थ और निरोग रहते हैं. सुबह के समय घर की साफ-सफाई करके मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाना चाहिए. दीपक में सभी देवी-देवताओं का वास होता है.