राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता सेनानी हीरालाल शर्मा का निधन, राजकीय सम्मान के साथ हुई अंतिम विदाई - last farewell with state honors

बीकानेर के अंतिम स्वाधीनता सेनानी हीरालाल शर्मा का शुक्रवार रात्रि को पीबीएम हार्ट हॉस्पिटल में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार शनिवार दोपहर बाद रानी बाजार स्थित दाधीच मुक्तिधाम में किया गया. वहीं शर्मा के निधन पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, प्रदेश के ऊर्जा और जलदाय मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला ने शोक व्यक्त किया.

Hiralal Sharma dies, farewell with honors, freedom fighter bikaner, हीरालाल शर्मा का निधन, राजकीय सम्मान के साथ विदाई

By

Published : Sep 7, 2019, 6:49 PM IST

बीकानेर.बीकानेर के अंतिम स्वाधीनता संग्राम सेनानी हीरालाल शर्मा का शुक्रवार को निधन हो गया. शनिवार दोपहर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ शर्मा को अंतिम विदाई दी गई. वहीं अंतिम यात्रा में जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक सहित शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए.

बीकानेर के अंतिम स्वतंत्रता सेनानी का निधन

बता दें कि स्वाधीनता सेनानी हीरालाल शर्मा का शुक्रवार रात्रि को पीबीएम हार्ट हॉस्पिटल में निधन हो गया. वें 95 साल के थें. उनका अंतिम संस्कार शनिवार दोपहर बाद रानी बाजार स्थित दाधीच मुक्तिधाम में किया गया. शर्मा की अंतिम यात्रा में जिला कलक्टर, एसपी, जनप्रतिनिधि सहित शहर के गणमान्य नागरिक पहुंचे. इस दौरान शर्मा को सैनिकों द्वारा सलामी दी गई और पांच चक्र फॉयर किए गए. हीरालाल शर्मा का वर्ष 1924 में चूरू के बीदासर कस्बे में जन्म हुआ. शर्मा ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान चूरू, कानपुर और बीकानेर क्षेत्र में आजादी आंदोलन के अग्रणी सेनानी के रूप में सक्रिय योगदान दिया था. इस दौरान शर्मा अनेकों बार जेल भी गए.

यह भी पढ़ें. पूर्व प्रधानमंत्री और राजस्थान से राज्यसभा सांसद मनमोहन सिंह पहुंचे जयपुर

वहीं हीरालाल शर्मा के निधन पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, प्रदेश के ऊर्जा और जलदाय मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला ने शोक व्यक्त किया है. अपने शोक संदेश में मेघवाल और कल्ला ने कहा कि आजादी के आंदोलन में शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details