बीकानेर. जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में बुधवार को एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया जिससे प्रशासनिक अफसर भी कुछ समझ नहीं सके. हुआ यूं कि जब केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल जिला प्रशासन के अधिकारियों और विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ दिशा की बैठक ले रहे थे उस दौरान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी भी गोचर में अतिक्रमण की समस्या को लेकर जिला कलेक्ट्रेट (Devi singh Bhati reached Bikaner collectorate) पहुंच गए.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार देवी सिंह भाटी जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे थे लेकिन इस दौरान जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि कलेक्ट्रेट सभागार में पहले से बैठक चल रही है. इस पर कुछ देर तो उन्होंने इंतजार किया लेकिन ज्यादा इंतजार करना उन्हें नागवार गुजरा और वह सीधे अपने प्रतिनिधिमंडल को लेकर (Devi singh Bhati entered in Arjun Meghwal meeting) मीटिंग हॉल में घुस गए. इस दौरान जिला कलेक्टर सहित आला अधिकारी भी हैरत में पड़ गए. हालांकि इस दौरान देवी सिंह भाटी अपने स्थान पर खड़े रहे और कलेक्टर से इस बात को लेकर एतराज जताया. मीटिंग को लेकर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि ऐसी मीटिंग में क्या रखा है. हालांकि इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल अपनी कुर्सी पर ही बैठे रहे लेकिन दोनों नेताओं ने न तो आपस में नजरें मिलाईं और न ही कोई संवाद किया.
देवी सिंह भाटी जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे पढ़ें.Exculsive: गाय और गोचर के लिए किसी का वध भी करना पड़े तो पीछे नहीं हटूंगाः देवी सिंह भाटी
अर्जुन मेघवाल और देवी सिंह भाटी के बीच अदावत
गौरतलब है कि पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के बीच पहले से ही राजनीतिक अदावत है और पिछले दिनों भाटी की भाजपा में वापसी को लेकर खूब चर्चाएं हुई और इसी दौरान पार्टी में वापस आने वाले नेताओं को लेकर बनाई गई कमेटी का संयोजक भी अर्जुन मेघवाल को बनाया गया. उसके बाद भाटी की वापसी में अर्जुन मेघवाल के संयोजक बनने से मुश्किलें आने की बातें भी चर्चा में आईं थीं.
राजनीति गर्माहट के बीच दोनों नेताओं की मौजूदगी
पिछले लोकसभा चुनाव में अर्जुन मेघवाल को टिकट देने का विरोध करते हुए पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने भाजपा छोड़ी थी और लंबे अरसे बाद दोनों नेताओं का एक ही हाल में इस तरह से मौजूद रहना भी चर्चा में रहा. पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी का केंद्रीय मंत्री की अध्यक्षता में हो रही मीटिंग के बीच में यूं प्रवेश करना चर्चा का विषय बन गया है.
पढ़ें.राजे के बीकानेर दौरे का जिम्मा भाजपाइयों की बजाय पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी को, क्या हैं सियासी संकेत
अर्जुन मेघवाल पर फिर व्यंग्य
इस दौरान पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने दिशा की बैठक के बीच में कलेक्टर से नाराजगी जताते हुए कहा कि हमें इस बात की सूचना देनी चाहिए थी कि आज कोई मीटिंग होनी है लेकिन प्रशासन ने कोई सूचना नहीं दी. भाटी ने कलेक्टर से सीधे कहा कि यहां हमारी स्थिति खराब मत करो. मीटिंग में मौजूद केंद्रीय मंत्री के सामने राजस्थानी भाषा को लेकर दिए गए आश्वासनों पर भी व्यंग्य करते हुए कहा कि आज तक उस में कुछ नहीं हुआ. दरअसल भाटी ने सीधे तौर पर अर्जुन मेघवाल की इस बात को लेकर व्यंग्य किया. बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने कहा कि राजस्थानी भाषा की मान्यता को लेकर बीकानेर राजस्थान की जनता को कई आश्वासन मिले लेकिन इसमें कुछ नहीं हुआ. सिंचाई पानी को लेकर भी जनता को परेशानी के अलावा कुछ नहीं मिला. पोंग डैम में पानी पूरा भरा हुआ है लेकिन हमारी नहरों में पानी नहीं है.
कलेक्टर से की चर्चा
मीटिंग हॉल में प्रवेश करने के बाद भाटी अपनी बात कहते हुए बाहर निकले और इसके बाद कलेक्टर ने मीटिंग छोड़कर भाटी के साथ चर्चा की. इस दौरान गोचर में हुए अतिक्रमण के मामले को लेकर अपना विरोध जताया और प्रशासन की लापरवाही को लेकर भी जल्दी आंदोलन करने की बात भी कही है. भाटी ने कहा कि जिला प्रशासन गैंडे की खाल ओढ़े हुए है और इन पर किसी भी बात का कोई असर नहीं होता है लेकिन अब हमें चाहे कानून (Devi singh Bhati and Arjun Meghwal in collectorate) हाथ में लेना पड़े या कुछ और करना पड़े हम अपने साथियों के साथ चर्चा करके इस मामले को लेकर अब चुप नहीं बैठेंगे.