राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खाद्य मंत्री सुमित गोदारा बोले- जनता से जुड़ी समस्याओं के निदान करना हमारी प्राथमिकता - सुरेंद्र पाल सिंह टीटी

प्रदेश सरकार के खाद्य मंत्री सुमित गोदारा सोमवार को मंत्री बनने के बाद पहली बार बीकानेर पहुंचे. इस दौरान सुमित गोदारा से ईटीवी भारत में खास बातचीत भी की.

Food Minister Sumit Godara reached Bikaner
खाद्य मंत्री सुमित गोदारा पहुंचे बीकानेर

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 9, 2024, 9:43 AM IST

बीकानेर. मंत्री बनने के बाद पहली बार प्रदेश के खाद्य मंत्री सुमित गोदारा बीकानेर पहुंचे. जयपुर से बीकानेर तक जगह-जगह सुमित गोदारा का स्वागत किया गया. बीकानेर के संभाग भाजपा कार्यालय में भी भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका अभिनंदन किया. बीकानेर जिले से एकमात्र मंत्री बनाए जाने को लेकर उन्होंने प्रदेश सरकार और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया. इस बीच आम जनता की समस्याओं के निदान को उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताया.

उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं का निदान करना ही हमारी प्राथमिकता में है. खाद्य सुरक्षा योजना में वंचितों के नाम नहीं जुड़ने के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसे मामले सामने आए हैं और उसको लेकर मुख्यमंत्री स्तर तक बात की जाएगी और उनका निदान किया जाएगा.

टीटी की हार को लेकर ये बोले गोदारा :सोमवार को श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा के चुनाव परिणाम आए थे, जहां सरकार के मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह की हार हो गई. इस पर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मंत्री बनाना मुख्यमंत्री का विवेक अधिकार है और आगे भी मंत्रिमंडल विस्तार होगा. सुरेंद्रपाल सिंह टीटी के इस्तीफा दिए जाने के बाद अब सुमित गोदारा बीकानेर संभाग से प्रदेश सरकार में एकमात्र मंत्री है. ऐसे में संभाग के विकास और जिले के विकास की जिम्मेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि बीकानेर के विकास को लेकर पीछे नहीं हटेंगे.

पढ़ें :आमजन को राहत देने के लिए ऊर्जा उत्पादन में आत्मनिर्भरता अत्यंत महत्वपूर्ण : सीएम भजनलाल

तीन विधायक नहीं आए स्वागत में : इससे पहले बीकानेर भाजपा के संभाग कार्यालय में जिले के दूसरे विधायकों के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान सुमित गोदारा ने कहा कि एक कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने पार्टी के लिए जो काम किया आज उसका फल उन्हें मिला है और हर कार्यकर्ता को इस बात को ध्यान में रखना चाहिए. सुमित गोदारा के स्वागत अभिनंदन में देहात से डॉ विश्वनाथ, ताराचंद सारस्वत मौजूद रहें. वहीं, कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी के साथ ही बीकानेर शहर पूर्व से विधायक सिद्धि कुमारी और पश्चिम से विधायक जेठानंद व्यास नहीं आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details