राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खाजूवाला में वार्ड पंच के घर पर फायरिंग, जाते हुए बदमाशों ने दी धमकी 'ये ट्रेलर था फिल्म अभी बाकी है' - खाजूवाला में वार्ड पंच के घर फायरिंग

बीकानेर में अपराधियों के हौसलें बुलंद होते जा रहे हैं. गुरुवार देर रात खाजूवाला थाना क्षेत्र में एक वार्ड पंच प्रतिनिधि के घर बदमाशों ने फायरिंग की. बदमाशों ने दो फायर किए. हालांकि, किसी को गोली नहीं लगी है.

Bikaner news, खाजूवाला में वार्ड पंच के घर फायरिंग
खाजूवाला में वार्ड पंच के घर फायरिंग

By

Published : Feb 19, 2021, 11:51 AM IST

बीकानेर.जिले में बदमाश लगातार बेखौफ होते नजर आ रहे हैं. देर रात खाजूवाला में बेखौफ बदमाशों ने एक वार्ड पंच के घर पर तीन फायर किए और धमकी देकर फरार हो गए. खाजूवाला क्षेत्र में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं से आमजन में भय का माहौल बना हुआ है.

खाजूवाला में वार्ड पंच के घर फायरिंग

गुरुवार देर रात बदमाशों ने वार्ड पंच के घर पर तीन फायर किए. जिसमें एक फायर मिस हो गया. वहीं दो फायर दरवाजे पर लगे. जिससे दरवाजे में छेद हो गया. वार्ड प्रतिनिधि बबलू सिंधी ने बताया करीब 12.30 बजे वह अपने घर पर बैठे थे, तभी उनके घर पर फायर किया गया. गनीमत रही की घर के किसी सदस्यों को गोली नही लगी. फायरिंग के बाद जाते हुए बदमाशों ने धमकी दी कि यह तो ट्रेलर था फिल्म अभी बाकी है.

यह भी पढ़ें.भरतपुर: 4 दिन से लापता बच्चे का शव खेत में गढ़ा मिला, हत्या की आशंका

सूचना पर सीओ अंजुम कायल और थानाधिकारी रमेश सर्वटा मौके पर पहुंच छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया में ये मामला रंगदारी का लग रहा है. हालांकि, पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी करवा अपराधियों को पकड़ने के लिए कई जगह दबिश भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details