बीकानेर. गंगाशहर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक युवक के घर पर बदमाशों ने फिरौती की मांग को लेकर फायरिंग की. जिस युवक पर फायरिंग की गई, वह युवक नरेंद्र सुराणा शहर भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा का भतीजा है.
बीकानेर की गंगाशहर थाना क्षेत्र में फिरौती की मांग को लेकर बदमाशों ने एक युवक के घर के बाहर फायरिंग की और युवक को जान से मारने की धमकी दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने तुरंत ही मौके पर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद गश्त पर निकली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शहर भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा ने बताया कि पहले भी इस तरह की धमकी आई थी लेकिन उस को दरकिनार कर दिया लेकिन चार-पांच दिन पहले बदमाशों ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए सीधे 5 लाख की फिरौती की मांग की और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी.
यह भी पढ़ें.जालोर गैंगरेप: राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने पीड़िताओं से की मुलाकात