बीकानेर. शहर के कोटगेट थाना इलाके में अस्थायी रूप से बने एक ऊनी कपड़ों के मार्केट में सोमवार देर रात आग लग (Fire Breaks Out In Bikaner) गई. आग के चलते मार्केट में बनी दुकानें जलकर खाक हो गई है. बताया जा रहा है कि रतनबिहारी मंदिर के पास मोहता भवन में बने लुधियाना मार्केट में किसी चिंगारी से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कुछ ही देर में पूरा मार्केट राख के ढेर में तब्दील हो गया.
जानकारी के अनुसार घटना में एक दुकानदार की जिंदा जलने से मौत हो गई. आग लगने के समय दुकानदार अंदर सो रहा था, इसी दौरान उसकी जिंदा जलने से मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 55 वर्षीय रमजान के रूप में हुई है. वहीं, आग इतनी भयावह थी कि मार्केट में बनी करीब 10 से 15 दुकानें जलकर स्वाहा हो गई और इसमें रखा करोड़ों रुपए के गर्म कपड़े पूरी तरह से जलकर खाक हो गए. बताया जा रहा है कि एक दिसम्बर को मार्केट का विधिवत रूप से शुरुआत होने वाली थी. आग की जानकारी मिलने के बाद फिर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और करीब 6 से ज्यादा दमकल आग बुझाने में लगी हुई है.