राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर में सड़क हादसे के बाद ट्रक में लगी भीषण आग, देखें Video

बीकानेर में एक ट्रक चालक की लापरवाही के बड़ा सड़क हादसा हो गया. ओवर टेक करने के चक्कर में ट्रक चालक दूसरे ट्रक से जा घुसा. जिसके बाद दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई. हालांकि ट्रकों में आग लगते ही ड्राइवर और कंडक्टर कूदकर बच गए.

Bikaner News , बीकानेर समाचार
ट्रक में लगी भीषण आग

By

Published : Aug 23, 2020, 7:43 PM IST

बीकानेर. जिले के लूणकरणसर तहसील में राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर शनिवार रात को ओवरटेक करते वक्त सिलेंडरों से भरे हुए ट्रक ने दो अन्य ट्रकों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दो ट्रकों में भीषण आग लग गई. गनीमत रही कि आग खाली गैस सिलेंडरों तक नहीं पहुंची. इससे बड़ा हादसा टल गया.

सड़क हादसे के बाद ट्रक में लगी भीषण आग

हादसे में ईंटों भरा ट्रक भी दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. सड़क पर दोनों ट्रकों से आग की लपटें उठने लगीं. दुर्घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया. सूचना मिलने पर लूणकरणसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. हाईवे पर वाहनों को काफी पहले ही रुकवा दिया, ताकि जाम से बच सकें. इससे हाईवे पर करीब 45 मिनट तक वाहनों की आवाजाही बंद रही.

इस दौरान मौके पर बीकानेर से पहुंची तीन दमकलों ने आग पर काबू पाया. दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर शनिवार रात करीब 1 बजे बामनवाली के पास खाली गैस सिलेंडरों से लदा एक ट्रक बीकानेर की तरफ जा रहा था. इस ट्रक ने हाईवे पर ईंटों से भरे एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी सामने से पीओपी से भरा ट्रक आता दिखा. इस पर गैस सिलेंडर भरे ट्रक के ड्राइवर ने बचने के लिए वापस ट्रक को अपनी साइड में दबाने का प्रयास किया.

पढ़ें-Live Video: जरा सी चूक और जान पर बन आई आफत, उफनती पुलिया में देखते ही देखते बह गया ट्रक

इसी दौरान सिलेंडरों से भरा ट्रक अनियंत्रित हुआ और पहले ईंटों से भरे ट्रक से टकराया. इसके बाद पीओपी से भरे ट्रक से जा टकराया. हादसे में गैस सिलेंडरों से लदे ट्रक और पीओपी से भरे ट्रक में आग लग गई. ट्रकों में आग लगते ही ड्राइवर और कंडक्टर कूदकर भाग गए. हाईवे पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details