बीकानेर.बीकानेर नगर विकास न्यास के पूर्व चेयरमैन और भाजपा नेता महावीर रांका बीकानेर के इंजीनियरिंग कॉलेज (ECB) में कांग्रेस सरकार के आते ही 18 कार्मिकों को हटाने के मामले में हाईकोर्ट द्वारापुन नियुक्ति देने के आदेशों के बावजूद भी नहीं लगाए जाने और कॉलेज में ₹10 करोड़ से ज्यादा की अनियमितता की जांच ऐसी कराने की मांग को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर के सामने आन्दोलन शुरू किया.
पहले दिन 7 लोग आमरण अनशन पर बैठे हैं. महावीर रांका ने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने जिला प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाई, लेकिन प्रशासन और सरकार की ओर से किसी भी तरह का कोई रिस्पांस नहीं मिला है. अब मजबूरन यह आंदोलन शुरू करना पड़ा है. यह आमरण अनशन जब तक इन कार्मिकों को न्याय नहीं मिलता है, तब तक जारी रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कॉलेज में जितनी अनियमितताएं हुई हैं, उनकी जांच स्वतंत्र एजेंसी और सीबीआई से कराई जाए क्योंकि यह विद्यार्थियों का पैसा है और इसका दुरुपयोग हुआ है.