राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर: जन्माष्टमी पर कृष्ण मन्दिरों में उत्सव का माहौल - festival of janmastmi in bikaner

कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पूरे देश में कृष्ण मंदिरों में विशेष उत्सव का माहौल देखने को मिल रहा है बीकानेर में भी देश भर की तरह कृष्ण मंदिरों में खास सजावट और श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है.

कृष्ण जन्माष्टमी बीकानेर, bikaner news

By

Published : Aug 24, 2019, 6:48 PM IST

बीकानेर.देश भर की तरह बीकानेर में भी जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. शहर के कृष्ण मंदिरों में जन्माष्टमी के मौके पर खास सजावट देखने को मिल रही है. इस दौरान मंदिरों में श्रद्धालुओं के दर्शन को लेकर खास प्रबंध किए गए हैं.

पढ़ें- वित्त मंत्री के रूप में अरुण जेटली के कार्यकाल की हाइलाइट्स

बीकानेर की नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर तुलसीपुर सहित अन्य वैष्णव संप्रदाय के मंदिरों में भी कृष्ण जन्म को लेकर खास तैयारियां की गई है. साथ ही मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के अन्नकूट के प्रसाद के साथ ही कई तरह के भोग अर्पण के लिए तैयार किये गए हैं.

जन्माष्टमी पर कृष्ण मन्दिरों में उत्सव का माहौल

शहर के तुलसी कुटिल स्थित प्राचीन कृष्ण मंदिर में भी श्रद्धालुओं के दर्शन को लेकर खास व्यवस्थांए देखने को मिल रही है. और साथ ही मंदिर को पूरी तरह से सजाया गया है इसके अलावा मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर सचेतन झांकियां भी तैयार की गई है.

पढ़ें- अरुण जेटली नहीं रहे, लंबे समय से बीमार थे

कृष्ण जन्म को लेकर मंदिर में की गई खास तैयारियों को लेकर लेकर ईटीवी भारत की टीम की तुलसी कुटीर मंदिर पहुंची जहां श्रद्धालुओं के दर्शन को लेकर खास व्यवस्थाएं नजर आई साथ ही मंदिर में कृष्ण जन्म के समय के दृश्य को भी जीवंत किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details