बीकानेर. जिले के बीकानेर जयपुर राजमार्ग पर श्रीडूंगरगढ़ के पास शेरूणा थाना क्षेत्र के झंझेऊ गांव के पास मंगलवार रात को ट्रक और कार की टक्कर में कार में सवार पिता पुत्र की मौत हो गई. जबकि मृतक की पत्नी और पुत्री गंभीर रूप घायल हो गए. घटना में घायल हुई दोनों महिलाओं को कई घंटों बाद गाड़ी से बाहर निकाला गया. उशके बाद उन्हें बीकानेर में स्थित पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भिजवाया गया.
जोरदार हुई भिड़ंत : ट्रक और कार की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में कार चला रहे रविंद्र और आगे की सीट पर बैठे उनके पुत्र रुद्र की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पीछे की सीट पर बैठी रविंद्र की पत्नी और पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई है. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार की पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए और कार आगे से पूरी क्षतिग्रस्त हो गई.