बीकानेर. केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल शुक्रवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने सांसद सेवा केंद्र में जनसुनवाई की और आम लोगों से मिले. प्रदेश में होने वाले उपचुनाव, उत्तरप्रदेश के चुनाव और राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर ईटीवी भारत से मेघवाल ने खास बातचीत की.
केंद्र राज्य मंत्री और बीकानेर से सांसद अर्जुन मेघवाल ने कहा कि उत्तरप्रदेश की लखीमपुर (Lakhimpur Kheri incident) में हुई घटना में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी गए लेकिन पुलिस के हनुमानगढ़ में एक दलित युवक की पिटाई (dalit youth death in Hanumangarh) कर मौत के मामले में भी नहीं बोला. यही राजनीति है और इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भी राजनीति कर रहे हैं. दलित उत्पीड़न को लेकर इस तरह की राजनीति करना ठीक नहीं है. अशोक गहलोत जैसे नेता जो तीसरी बार मुख्यमंत्री है, उनसे इस तरह की अपेक्षा नहीं की जा सकती है. इस घटना को लेकर भाजपा के नेताओं पर दिया गया बयान सेंसलेस है.
उपचुनाव में जीतेगी भाजपा
इस दौरान अर्जुन मेघवाल ने कहा कि मेवाड़ से वल्लभनगर और धरियावाद उपचुनाव (Rajasthan by election 2021) में भाजपा की स्थिति काफी मजबूत है और दोनों आदिवासी बहुल सीटें हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासियों के लिए काफी काम किया है. इसका फायदा भी भाजपा को उपचुनाव में मिलेगा. उन्होंने कहा कि मिशन 2023 के लिए भाजपा ने रोडमैप तैयार किया है और पार्टी उस पर काम कर रही है.