राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई पहुंचे बीकानेर, वन विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

वन और पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई रविवार को बीकानेर पहुंचे. विश्नोई ने यहां वन विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. बैठक के दौरान उन्होंने अवैध रूप से वन कटाई को रोकने के लिए कड़े निर्देश जारी किए.

पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई, सुखराम बिश्नोई, Environment Minister Sukhram Bishnoi, Sukhram Bishnoi
पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई पहुंचे बीकानेर

By

Published : Feb 9, 2020, 4:29 PM IST

बीकानेर. वन और पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे. यहां उन्होंने संभागीय मुख्य वन संरक्षक कार्यालय में जिले के वन विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली.

बैठक के दौरान वन मंत्री ने वन विभाग की ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. साथ ही जिले में बढ़ रही शिकार की घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए, ऐसे मामलों में ढ़िलाई नहीं बरतने की बात कही. उन्होंने शिकार के मामलों में जल्द कार्रवाई करने और रोकथाम को लेकर काम करने के निर्देश दिए.

पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई पहुंचे बीकानेर

यह भी पढ़ें- बूंदी: अज्ञात वन्यजीव ने बनाया 45 भेड़ों को शिकार, मौके पर हुई मौत

वहीं बैठक में उन्होंने अवैध रूप से वन कटाई को रोकने के लिए कड़े निर्देश जारी किए. साथ ही जिले के किसानों को रियायती दरों पर फलदार पौधे उपलब्ध करवाकर किसानों की आय बढ़ाने के बारे में वन अधिकारियों से विचार विमर्श भी किया. बैठक के बाद मंत्री सुखराम बिश्नोई ने राजकीय डूंगर कॉलेज स्थित ओरण पार्क का अवलोकन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details