बीकानेर. देश में चल रहे बिजली संकट के बीच ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे. इस दौरान वह बीकानेर में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में फॉरेंसिक साइंस सेमिनार में शामिल हुए. ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बिजली संकट और उस पर हो रही सियासत को लेकर ईटीवी भारत के खास बातचीत की.
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने प्रदेश में बिजली संकट को लेकर कहा कि यह केवल राजस्थान का संकट नहीं है. बल्कि पूरे देश में अधिकांश राज्यों में इस तरह की स्थिति है और यह वक्त राजनीति करने का नहीं है. बल्कि सबको मिलकर इस संकट की स्थिति में साथ देने की जरूरत है. मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बीकानेर भाजपा पर निशाना साधते (Bhanwar Singh Bhati targeted BJP) हुए कहा कि बीजेपी ने पूरे प्रदेश में 1 दिन पहले बिजली के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया. लेकिन इस बात को भी उन्हें याद रखना होगा कि देश के कई राज्यों में इस तरह का संकट हैं और उनमें अधिकतर भाजपा शासित राज्य हैं.
उर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी पढ़े:जोधपुर में बोले भंवर सिंह भाटी- हमारे पास केवल दो से तीन दिन का कोयला
केंद्र पर बोला हमला: मंत्री भंवर सिंह भाटी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने कोयला ढुलाई करने वाली ट्रेनों को बंद कर दिया है. रैक नहीं मिल रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कोयला मंत्रालय की जिम्मेदारी है कि हर राज्य को पर्याप्त मात्रा में कोयला मिले लेकिन कोयले की उपलब्धता भी नहीं हो रही है.
एडवांस में ही दी आपूर्ति के लिए मांग: इस दौरान मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कोयले की आपूर्ति के लिए पहले से मिस मैनेजमेंट होने के सवाल पर इनकार करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है. बल्कि हमने पहले ही अतिरिक्त कोयले की आपूर्ति के लिए प्रयास किए हैं. लेकिन हमें मांग के अनुरूप कोयला नहीं मिला है.
पढ़े:Bhanwar Singh Bhati dungarpur visit: कांग्रेस सरकार में गैस के दाम 50 पैसे बढ़ने पर भाजपा सड़क पर आ जाती थी, आज चुप है -भंवरसिंह भाटी
जल्द हालात बदलने का भरोसा: इस दौरान मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि राज्य सरकार के स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. और आने वाले दिनों में विंड एनर्जी मिलनी शुरू हो जाएगी. जिसके बाद कुछ हालात बदलेंगे और कुछ दिनों में हालात काबू में होंगे. उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही जिला मुख्यालय और संभाग मुख्यालय पर भी कटौती की गई है. क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों पर हो रही कटौती के बाद समान रूप से बिजली कटौती को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों से भी मांग उठी थी और शहरी क्षेत्र में भी बिजली कटौती इसीलिए की गई है.
भाजपा के प्रदर्शन पर नाराजगी: एक दिन पहले बीकानेर में संभागीय मुख्य अभियंता कार्यालय में भाजपा नेताओं की विरोध प्रदर्शन को लेकर मंत्री भाटी ने कहा कि भाजपा नेताओं को इस बारे में सोचना चाहिए था. इस तरह से प्रदर्शन केवल राजनीतिक नहीं होना चाहिए. इस दौरान संभागीय मुख्य अभियंता और बिजली कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने विभागीय से मुलाकात कर दोषी भाजपा पदाधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग की.