बीकानेर.प्रदेश के ऊर्जा और जलदाय मंत्री बीडी कल्ला राजस्थान के सियासी संकट के खत्म होने पर शनिवार को बीकानेर पहुंचे. इस दौरान मंत्री कल्ला ने सर्किट हाउस में बैठक अधिकारियों और चिकित्सकों के साथ बैठक ली. साथ ही उन्होंने डॉक्टरों को कोरोना मरीजों के उपचार में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए.
ऊर्जा और जलदाय मंत्री बीडी कल्ला 40 दिन बाद शनिवार को बीकानेर पहुंचे. राजस्थान के सियासी संकट के पटाक्षेप के बाद पहली बार शनिवार को बीकानेर पहुंचे मंत्री बीडी कल्ला पूरी तरह से एक्टिव मोड में नजर आए. इस दौरान मंत्री कल्ला ने सर्किट हाउस में जिला कलेक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद सिंह, अन्य अधिकारियों के साथ ही पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. सलीम और अन्य चिकित्सकों के साथ ही चर्चा की.
इस दौरान मंत्री बीडी कल्ला ने बीकानेर में कोरोना रोगियों के उपचार और कोरोना रोकथाम को लेकर भी किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की. मंत्री ने कहा की मेडिकल कॉलेज से संबंध PBM अस्पताल में आधुनिक उपकरणों को लेकर वे विधायक मद से एक करोड़ की राशि देंगे. साथ ही जिले के अन्य विधायकों और सांसद से चर्चा कर धनराशि की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए साथ ही भामाशाहों का भी सहयोग लिया जाएगा.