बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर में बुधवार शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और फिर झमाझम बारिश शुरू हो गई. कई जगह ओले गिरे. इस दौरान तेज हवाओं का दौर भी जारी रहा. इसी बीच सेना के एक हेलीकॉप्टर की मौसम में बदलाव के चलते आपात लैंडिंग करानी पड़ी. दरअसल, बीकानेर में बुधवार को मौसम में बदलाव के चलते सेना के हेलीकॉप्टर को भी ग्रामीण क्षेत्र में आपात लैंडिंग करानी पड़ी.
बीकानेर में अचानक मौसम में हुए बदलाव से हुई बारिश के चलते आम जनजीवन ने कई दिनों से चल रहे लू के थपेड़ों से जहां राहत की सांस ली वहीं, सेना के उड़ान भर रहे हेलीकॉप्टर को बीकानेर से करीब 30 किमी दूर खारा में आपात लैंडिंग करानी पड़ी. आपात लैंडिंग के वक्त हेलीकॉप्टर में पायलट सहित सेना के तीन जवान सवार थे. अचानक तेज हवा और बारिश के मौसम के बीच कई जगह ओले गिरे और इस दौरान पायलट ने स्थिति को भांपते हुए हेलीकॉप्टर को सुरक्षित नीचे उतार लिया.