बीकानेर. रीट परीक्षा के मास्टरमाइंड बर्खास्त हो चुके शिक्षकों को पदोन्नति देने के मामले में 3 दिन पहले राज्य सरकार ने कार्रवाई करते हुए शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल को एपीओ कर दिया. अग्रवाल की जगह सरकार ने अभी तक किसी भी नए अधिकारी की नियुक्ति नहीं की है, जिसके चलते अब बीकानेर स्थित शिक्षा मुख्यालय में प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद रिक्त हैं.
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक का पद पहले से ही रिक्त चल रहा है. अब माध्यमिक शिक्षा निदेशक का पद भी रिक्त हो गया है. दरअसल यह चुनावी साल है और इस साल में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले होने हैं और उसको लेकर लगातार चर्चा चल रही है. हालांकि सीधे तौर पर इन तबादलों में जिला शिक्षा अधिकारी की भूमिका रहेगी लेकिन शिक्षा निदेशालय और शिक्षा निदेशक एक कड़ी होता है. ऐसे में शिक्षा निदेशक के पद पर किसी अधिकारी के नियुक्त नहीं होने से इस प्रक्रिया में भी देरी की संभावना है.