बीकानेर. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में गुरुवार को प्रदेश भर के शिक्षा अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. माध्यमिक शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता ने प्रदेश भर से आए शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक में सभी जिलों का जिलेवार फीडबैक लिया.
माध्यमिक शिक्षा निदेशक का पदभार संभालने के बाद हिमांशु गुप्ता की शिक्षा अधिकारियों के साथ ये पहली बैठक थी. बैठक में हिमांशु गुप्ता ने विभागीय अधिकारियों से बकाया प्रकरणों की जानकारी ली. इस दौरान निदेशक हिमांशु गुप्ता ने शिक्षा अधिकारियों से परीक्षा परिणाम, शिक्षा के उन्नयन को लेकर किए गए नवाचार, गैर सरकारी विद्यालयों की मान्यता और क्रमोन्नति के प्रकरणों की प्रगति, अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों, बकाया एसीसी पेंशन प्रकरण की पदवार सूचना निदेशालय को भिजवाने को लेकर निर्देश दिए. साथ ही छात्रवृत्ति के लिए आमंत्रित बजट के प्रगति समेत कई मुद्दों को लेकर भी चर्चा की.