राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल, 575 प्रधानाचार्य और समकक्ष अधिकारियों का एक साथ तबादला - शिक्षकों का तबादला

शिक्षा विभाग में मंगलवार को बड़ा फेरबदल हुआ है. शिक्षा विभाग ने 575 प्रधानाचार्य और समकक्ष अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी (Teachers Transfer in Rajasthan) की है.

Teachers Transfer in Rajasthan
मुख्य प्रशासनिक भवन

By

Published : Nov 1, 2022, 3:30 PM IST

बीकानेर. शिक्षा विभाग में लगातार तबादलों का दौर जारी है. रुक-रुक कर तबादलों की लिस्ट सामने आ रही है. मंगलवार को एक बार फिर शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य और समकक्ष अधिकारियों का बड़ी संख्या में तबादला (Teachers Transfer in Rajasthan) हुआ. मंगलवार को करीब 575 प्रधानचार्य और समकक्ष अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. 376 प्रधानाचार्य के तबादले सूची जारी की गई, वहीं, 6 प्रधानाचार्य समकक्ष अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति अवधि पूरी होने के बाद हुए उन्हें नए स्थान पर पदस्थापित किया गया है.

जबकि 193 प्रधानाचार्य स्तर के अधिकारियों को प्रधानाचार्य के मूल पद पर तबादला कर लगाया गया है. एक प्रधानाचार्य को पूर्व में जारी तबादला आदेश को वापस लेते हुए मूल स्थान पर रखा गया है. शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने इन तबादला सूचियों को जारी कर बताया कि पिछले कई दिनों से शिक्षा मंत्री के कार्यालय में इन तबादला सूचियों को लेकर कवायद चल रही थी और दीपावली का अवकाश के चलते यह काम रुक गया था, लेकिन त्योहार निकलने के बाद फिर से इन सूचियों पर काम शुरू हुआ और मंगलवार को इन तबादलों की सूची को जारी की गई.

पढ़ें:शिक्षकों के बिना नोटिस के तबादले से भड़के स्टूडेंट्स, ट्रेन रोककर किया प्रदर्शन

माना जा रहा है कि यह अंतिम सूची : तबादलों के सीजन में शिक्षा विभाग में 15,000 से ज्यादा तबादले हुए हैं और अलग-अलग टुकड़ों में प्रधानाचार्य उप प्रधानाचार्य, व्याख्याता और सेकंड ग्रेड शिक्षकों के साथ ही शारीरिक शिक्षक लाइब्रेरियन प्रयोगशाला सहायक और मंत्रालय कर्मचारियों की भी बड़ी संख्या में तबादले हुए हैं. लेकिन माना जा रहा है कि अब तबादलों को लेकर पूरी कवायद हो चुकी है और मंगलवार को जारी हुई सूची में संशोधन के अलावा अब संभवत कोई तबादला सूची नहीं आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details