राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश में की बढ़ोतरी, जानें राजस्थान में कब से खुलेंगे स्कूल - ग्रीष्मकालीन अवकाश में की बढ़ोतरी

शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश (schools will open from June 26 in rajasthan) में दो दिन की बढ़ोतरी की है. वहीं, विद्यालय 26 जून से प्रारंभ होंगे.

Education Department in Rajasthan,  extended summer vacation for two days
शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश में की बढ़ोतरी.

By

Published : Jun 21, 2023, 3:26 PM IST

बीकानेर.शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश दो दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. पूर्व में शिविरा पंचांग में ग्रीष्म अवकाश 23 जून तक घोषित था. बुधवार को शिक्षा निदेशक कानाराम ने एक आदेश जारी कर ग्रीष्म अवकाश की अवधि को 25 जून तक बढ़ा दिया है. वहीं, विद्यालय 26 जून से प्रारंभ होंगे.

2 दिन घट गया प्रवेशोत्सव चरणःइसके साथ ही शिक्षा निदेशक ने प्रवेश उत्सव के द्वितीय चरण की तिथि में भी बदलाव किया है. अब प्रवेश उत्सव का द्वितीय चरण 26 जून से 30 जून तक ही आयोजित होगा, जबकि पूर्व में यह 24 जून से 30 जून तक होना था. ऐसे में प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलो में प्रवेश उत्सव के द्वितीय चरण में भी 2 दिन कम हो गए हैं.

पढ़ेंः स्कूलों में खाली पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग की कवायद, 22 जून तक सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

पढ़ेंः स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ मनचलों को पड़ेगी भारी, सरकारी स्कूलों में सिखाए जाएंगे आत्म रक्षा के गुर

शनिवार इसलिए बढ़ाई तिथिः शिक्षा मुख्यालय में शिविरा पंचांग में संशोधन को लेकर अधिकारियों ने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन बताया जा रहा है कि राज्य सरकार के आदेश पर शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी किए हैं. वहीं, विभागीय सूत्रों के मुताबिक 24 तारीख को शनिवार है और 25 जून को रविवार है, इसलिए 26 जून से नया सत्र शुरू करने के आदेश जारी किए गए हैं. पहले जारी हुए शिविरा पंचांग के मुताबिक स्कूल 24 जून से खुलने थे, लेकिन इसमें अब बदलाव किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details