राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्कूलों में खाली पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग की कवायद, 22 जून तक सकेंगे ऑनलाइन आवेदन - government schools in Rajasthan

राजस्थान में राजकीय स्कूलों में खाली पदों को भरने के (vacant posts in government schools ) लिए शिक्षा विभाग ने विभाग में कार्यरत प्राचार्य से लेकर सहायक कर्मचारी से आवेदन मांगे हैं. कर्मचारी 22 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

vacant posts in government schools in Rajasthan,  sought applications for 16 posts
स्कूलों में खाली पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग की कवायद.

By

Published : Jun 17, 2023, 8:01 PM IST

बीकानेर.आगामी शिक्षण सत्र से पहले प्रदेश में संचालित राजकीय स्कूलों में खाली पदों को भरने की कवायद शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है. शिक्षा विभाग ने महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल, स्वामी विवेकानंद राजकीय आदर्श विद्यालय और अन्य राजकीय अंग्रेजी माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत प्राचार्य से लेकर सहायक कर्मचारी के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.

शिक्षा निदेशक कानाराम की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक 22 जून तक स्टाफ लॉगइन के माध्यम से आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे. जारी आदेशों के मुताबिक इन स्कूलों में रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन करने वाले सभी कार्मिकों को साक्षात्कार की प्रक्रिया से गुजरना होगा. उसके बाद साक्षात्कार समिति के चयन के बाद ही इनका पदस्थापन आदेश जारी होगा.

पढ़ेंः शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए अब शिविर की बजाए शिक्षा विभाग कर रहा ये तैयारी

पढ़ेंः सरकारी विद्यालयों में निर्माण कार्यों की अब होगी डिजिटल मॉनिटरिंग, शासन सचिव ने दिए ये निर्देश

इन पदों के लिए मांगे आवेदनःजारी आदेश के मुताबिक कुल 16 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. जारी आदेश के मुताबिक प्राचार्य , उप प्राचार्य, प्राध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक, पुस्तकालय अध्यक्ष, प्रयोगशाला सहायक पद के लिए आवेदन मांगे हैं. इसी प्रकार अध्यापक लेवल 2, अध्यापक लेवल वन, शारीरिक शिक्षा अध्यापक, कंप्यूटर शिक्षक, पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड थर्ड, प्रयोगशाला सहायक, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक, सहायक कर्मचारी पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इनमें शिक्षण कार्य से जुड़े पदों के लिए अंग्रेजी विषय को प्राथमिकता और आधार बताया गया है. इन पदों के लिए 22 जून तक आवेदन किए जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details