राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग ने कर्मचारियों को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के लिए दिए निर्देश - शिक्षा विभाग ने दिए कार्मिकों को निर्देश

कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के बाद शिक्षा विभाग ने अपने कार्मिकों और शिक्षकों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए थे, लेकिन इसके बावजूद भी बड़ी संख्या में शिक्षक और कार्मिक मुख्यालय छोड़कर अपने गृह जिले चले गए थे. इसके बाद अब शिक्षा विभाग ने इन सभी से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

Education department, online register, headquarters leaving staf
शिक्षा विभाग ने मुख्यालय छोड़े कार्मिकों को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के दिए निर्देश

By

Published : Apr 13, 2020, 11:18 AM IST

बीकानेर.कोरोना वायरस के चलते देश और प्रदेश में हुए लॉकडाउन के बाद शिक्षा विभाग ने अपने कार्मिकों और शिक्षकों से मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए थे, लेकिन इसके बावजूद भी बड़ी संख्या में शिक्षक और कार्मिक मुख्यालय छोड़कर अपने गृह जिले चले गए थे. अब शिक्षा विभाग ने ऐसे सभी कार्मिकों और शिक्षकों से ऑनलाइन शाला दर्पण पोर्टल पर उपस्थिति लगाकर हाजिरी के निर्देश दिए हैं.

शिक्षा विभाग ने कर्मचारियों को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के लिए दिए निर्देश

शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल पर सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को हाजिरी लगानी है और सोमवार को सुबह 8 से लेकर शाम 5 बजे तक ऑनलाइन उपस्थिति लगाई जा सकती है. उन्होंने बताया कि सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और पीईईओ इन सभी की जानकारी लेंगे और सभी कर्मचारियों और शिक्षकों फोन पर भी इसकी सूचना देंगे.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में लागू हो सकता है 'मॉडिफाइड लॉकडाउन', समितियों ने CM को सौंपी रिपोर्ट

निदेशक स्वामी ने बताया कि विभाग की ओर से मनाही करने के बावजूद जो कार्मिक और शिक्षक मुख्यालय में नहीं है, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन अपना मूल स्थान उन्हें बताना होगा ताकि उन सभी की सूचियां संकलित कर आने वाले दिनों में जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई जा सके और कोरोना को लेकर संबंधित जिला प्रशासन को जरूरत पड़ने पर उन्हें काम में लिया जा सके. उन्होंने कहा कि इन सभी की सूचियां संबंधित जिला कलेक्टर को उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि जो कार्मिक और शिक्षक जिस मुख्यालय पर हैं, वह वहां पर जरूरत पड़ने पर ड्यूटी कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details