राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर में किराने की दुकान में बिकती मिली शराब, SDO के निरीक्षण में खुला राज - Bikaner Hindi News

बीकानेर में किराने की दुकान में शराब बेचने का मामला सामने आया है. उपखंड अधिकारी के निरीक्षण के दौरान एक किराने की दुकान में शराब बेचने वाला पकड़ाया. जिसकी दुकान से दो पेटी देशी शराब के कार्टून और पांच पेटी शराब बरामद हुई है.

selling liquor in a grocery store, बीकानेर न्यूज
बीकानेर किराने की दुकान में शराब बिक्री

By

Published : May 21, 2021, 1:04 PM IST

बीकानेर.जिले में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब की बिक्री जोरों पर है. बीकानेर में किराने की दुकान पर भी शराब की बिक्री की जा रही है. ऐसा ही एक मामला उपखंड अधिकारी के निरीक्षण के दौरान सामने आया है. जहां किराने के दुकान में शराब बेची जा रही थी. किराने की दुकानों में खुलेआम शराब बिक्री ने आबाकारी विभाग की लापरवाही की पोल खोल दी है.

राज्य सरकार ने शराब की दुकानों के लिए भले ही सुबह छह से दस बजे तक खुलने का आदेश दिया हो लेकिन इसके बावजूद भी शराब की बिक्री अवैध रूप से धड़ल्ले से हो रही है. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में किराना और अन्य दुकानों पर शराब की चोरी-छिपे बिक्री की कई बार शिकायतें मिलती है लेकिन कार्रवाई के अभाव में अवैध शराब बेचने वाले लोगों की पौ बारह हो रखी है. बीकानेर के लूणकरनसर में किराने की दुकान पर शराब बिक रही थी. उपखंड अधिकारी भागीरथ शुक्रवार को कस्बे में प्राइवेट बस स्टैंड के पास दुकानों का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान एक दुकान में काम करने वाले व्यक्ति भागने लगा. जिस पर उसे रोककर पूछताछ की गई तो उसने दुकान में शराब बेचने की बात कबूल की.

यह भी पढ़ें.सावधान! एनकाउंटर स्पेशलिस्ट IPS दिनेश एमएन की रडार पर हैं कालाबाजारी करने वाले

किराने की दुकान में शराब की सूचना पर मौके पर लूणकरनसर थानाधिकारी सुमन प्रजापत पहुंची. जिसके बाद में एसडीएम की मौजूदगी में पुलिस ने दुकान में तलाशी ली. तलाशी में दुकान में दो पेटी देशी शराब के कार्टून और डी फ्रीज में रखी पांच पेटी बीयर बरामद हुई है. लूणकरणसर पुलिस ने शराब और बीयर अपने कब्जे में ले ली है.

कोरम पूरा कर रही आबकारी पुलिस

लॉकडाउन में शराब की अवैध रूप से बेच जाने को लेकर कई बार मिलती शिकायतों की गई. इसके बावजूद भी आबकारी पुलिस की ओर से कार्रवाई और निरीक्षण नहीं किए जाने का सच को सामने आया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details