बीकानेर.जिले में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब की बिक्री जोरों पर है. बीकानेर में किराने की दुकान पर भी शराब की बिक्री की जा रही है. ऐसा ही एक मामला उपखंड अधिकारी के निरीक्षण के दौरान सामने आया है. जहां किराने के दुकान में शराब बेची जा रही थी. किराने की दुकानों में खुलेआम शराब बिक्री ने आबाकारी विभाग की लापरवाही की पोल खोल दी है.
राज्य सरकार ने शराब की दुकानों के लिए भले ही सुबह छह से दस बजे तक खुलने का आदेश दिया हो लेकिन इसके बावजूद भी शराब की बिक्री अवैध रूप से धड़ल्ले से हो रही है. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में किराना और अन्य दुकानों पर शराब की चोरी-छिपे बिक्री की कई बार शिकायतें मिलती है लेकिन कार्रवाई के अभाव में अवैध शराब बेचने वाले लोगों की पौ बारह हो रखी है. बीकानेर के लूणकरनसर में किराने की दुकान पर शराब बिक रही थी. उपखंड अधिकारी भागीरथ शुक्रवार को कस्बे में प्राइवेट बस स्टैंड के पास दुकानों का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान एक दुकान में काम करने वाले व्यक्ति भागने लगा. जिस पर उसे रोककर पूछताछ की गई तो उसने दुकान में शराब बेचने की बात कबूल की.
यह भी पढ़ें.सावधान! एनकाउंटर स्पेशलिस्ट IPS दिनेश एमएन की रडार पर हैं कालाबाजारी करने वाले