बीकानेर.कोविड-19 की वजह राज्य सरकार ने सभी स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद करने के आदेश जारी किए हुए हैं. वहीं दूसरी ओर शिक्षा निदेशक बीकानेर ने भी अब विद्यार्थियों के लिए वार्षिक परीक्षा के आधार पर ही क्रमोन्नत करने का निर्णय करते हुए होम वर्क का मूल्यांकन और अंकों का आधार तय करने का एक आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक इस साल स्कूल के विद्यार्थियों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा नहीं होगी.
बीकानेर में इस बार नहीं होगी स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा इसके साथ ही शैक्षिक सत्र् 2020-21 के लिए जारी गाइडलाइन के मुताबिक परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव किए गए हैं. कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए वार्षिक परीक्षा के 80 अंक लिखित परीक्षा के लिए निर्धारित किए गए हैं. जबकि 20 फीसदी अंक आंतरिक मूल्यांकन के साथ होमवर्क में किए गए कार्य के आधार पर दिए जाएंगे.
पढ़ें:जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की प्रथम बैठक का आयोजन
इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में बोर्ड परीक्षाओं के पाठ्यक्रम को भी संक्षिप्त करने के निर्देश जारी किए हैं. माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने आदेश जारी करते हुए कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए पैटर्न जारी करते हुए कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों की क्रमोन्नति का आधार वार्षिक परीक्षा करने और 40 फीसदी अंक आंतरिक मूल्यांकन के करने के निर्देश दिए हैं.
जिसमें कार्य पुस्तिका गृह कार्य ही आधार होगा. साथ ही कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों का क्रमोन्नति का आधार योगात्मक आकलन होगा और कक्षा 12 के स्टूडेंट्स को स्कूल की गतिविधि आधारित कार्य पुस्तिका उपलब्ध करवाई जा रही है. साथ ही उसके आधार पर ही इन विद्यार्थियों को क्रमोन्नत किया जाएगा.