राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर: कोरोना का पहला टीका लगवाने के बाद क्या बोले धरती के भगवान ? आप भी सुनिए - rajasthan coronavirus update

आखिरकार कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर हो रहा लंबा इंतजार शनिवार को उस वक्त खत्म हो गया, जब बीकानेर में भी पहली वैक्सीन लगाई गई. बीकानेर में पीबीएम अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल सहित पांच सेंटर पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं.

corona vaccination in bikaner, corona vaccination latest update
क्या बोले धरती के भगवान ?

By

Published : Jan 16, 2021, 1:32 PM IST

बीकानेर. आखिरकार कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर हो रहा लंबा इंतजार शनिवार को उस वक्त खत्म हो गया, जब बीकानेर में भी पहली वैक्सीन लगाई गई. बीकानेर में पीबीएम अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल सहित पांच सेंटर पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के साथ ही प्रक्रिया शुरू हुई और भाषण के तुरंत बाद वैक्सीनेशन का काम शुरू हुआ. हालांकि, पूरे प्रदेश के इतर बीकानेर में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया इंटरनेट सर्वर पर लोड के चलते थोड़ी 45 मिनट देरी से शुरू हुई.

कोरोना वैक्सीनेशन के बाद डाॅक्टर्स की पहली प्रतिक्रिया...

बीकानेर में पहली वैक्सीन लगाने वाले पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. परमेंद्र सिरोही ने ETV भारत से खास बातचीत में कहा कि वह अपने आप को खुशकिस्मत समझते हैं कि वैश्विक महामारी के खात्मे को लेकर बनाई गई वैक्सीन बीकानेर में सबसे पहले उन्हें लगी. उन्होंने कहा कि अब बीकानेर से ही नहीं, बल्कि देश और दुनिया से भी कोरोना के खात्मे का वक्त आ गया है. वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सकुमार कश्यप ने कहा कि बीकानेर में अलग-अलग पांच सेंटर्स पर यह प्रक्रिया की जा रही है. हर रोज करीब 500 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

पढ़ें:कोरोना के 'अंत' का टीकाकरणः डूंगरपुर CMHO को लगा पहला टीका, पहले दिन 400 चिकित्साकर्मियों को लगेगी वैक्सीन

बीकानेर में शनिवार को शुरू हुई वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में हर सेंटर पर दो से तीन सीनियर डॉक्टर को वैक्सीनेशन किया जा रहा है. इसके अलावा मेडिकल स्टूडेंट और रेजिडेंट स्टूडेंट को वैक्सीन लगाई जा रही है. डॉ. परमेंद्र सिरोही के अलावा मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ. रंजन माथुर, योगेंद्र तनेजा और नर्सिंग स्टाफ को पहला टीका लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details