बीकानेर.हर व्यक्ति के जीवन में कोई न कोई परेशानी होती है. जिसका वह निवारण चाहता है, लेकिन निवारण का उसे पता नहीं होता है. भगवान शिव की आराधना करने से जीवन में किसी भी प्रकार की संकट से मुक्ति मिलती है. सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा का खास महत्व है. हिंदू धर्म मान्यताओं के अनुसार सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. बहुत से लोग सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करते हैं और उपवास भी करते हैं. ऐसा करने से भगवान शिव अपने भक्तों को मनचाहा वरदान देते हैं.
इन उपाय से करें शिव को प्रसन्न:सोमवार के दिन पूजा से भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं और मनोकामना पूरी करते हैं. सोमवार का व्रत रखने से जीवन में दुख, सेहत संबंधित परेशानियां और आर्थिक तंगी जैसी समस्याएं खत्म हो जाती हैं. सोमवार के दिन सुबह जल्दी स्नान और पूजा पाठ करने के बाद महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए. सुबह शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं और साथ ही साथ 'ऊँ नम: शिवाय:' का जाप करते रहें. इसके अलावा पूजा में बिल्व पत्र, अक्षत (चावल) का इस्तेमाल करना चाहिए. पूजा में पीले चंदन का इस्तेमाल करें. जिन लोगों का विवाह नहीं हो पा रहा है या विवाह में किसी तरह की समस्या आ रही है तो उन्हें सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद भगवान शिव की पूजा और उनका अभिषेक करना चाहिए.